त्यागी महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
जनता रोड पर फ्लाईंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के नाम पर चौक का निर्माण कराने की मांग
सहारनपुर। फ्लाईंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के नाम पर स्वीकृत चौक का जनता रोड पर निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर त्यागी महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर डा. अजय कुमार सिंह से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा।
त्यागी महासभा की राजीव त्यागी एडवोकेट के आवास पर हुई बैठक में फ्लाईंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के नाम पर राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्मानित होने के उपरांत नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या-150 के सम्बंध में चर्चा करते हुए कहा कि माहीपुरा चौक पर फ्लाईंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के नाम पर चौक बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था परंतु अभी तक इस चौक का निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हुआ है जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस सम्बंध में महासभा के लोगों ने महापौर को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान अर्जुन सिंह त्यागी, विपिन त्यागी, मनीष त्यागी, दर्पण त्यागी, शिवकुमार त्यागी, दिनेश त्यागी, नवीन प्रधान, सुरेश त्यागी, प्रेमचंद त्यागी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |