जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ दर्दनाक हादसा, 16 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ दर्दनाक हादसा, 16 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू कश्मीर के डोडा में एक टैंपो ट्रैक्स के खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाड़ियों से एक टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

हालांकि बताया जा रहा है कि चार से पांच लोग घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे