दुबई के बाद अब पाकिस्तान से जुड़ रहे मेरठ की शिक्षिका के अपहरण के तार, यहां मिली आखिरी लोकेशन

मेरठ के कंकरखेड़ा में व्यापारी की अपहृत बेटी का मामला लखनऊ और दिल्ली तक पहुंच गया। युवती के परिजनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बेटी की बरामदगी की मांग की है।

वहीं, जिस आरोपी युवक नदीम पर अपहरण का आरोप है, उसके तार दुबई के बाद अब पाकिस्तान से जुड़े बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार आठ नवंबर की शाम युवती की आखिरी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट की बताई गई है। उसके बाद से युवती का मोबाइल बंद आ रहा है।

कंकरखेड़ा के एक कालोनी निवासी व्यापारी की बेटी कुछ समय से एक प्ले स्कूल में पढ़ाने जाती थी। चार नवंबर को ही युवती का पासपोर्ट बना था। आठ नवंबर की सुबह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।

परिजनों ने नौ नवंबर को कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर अपहरण के बारे में बताया। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला दबा दिया। रविवार को युवती के परिजनों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मदद मांगी तो एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल, सर्विलांस सेल और कंकरखेड़ा पुलिस सक्रिय हुई।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे