SSR Case: ‘हम ऐसे चुप नहीं बैठेंगे उम्मीद की एक छोटी सी किरण अब भी बाकी है’:शेखर सुमन

SSR Case: ‘हम ऐसे चुप नहीं बैठेंगे उम्मीद की एक छोटी सी किरण अब भी बाकी है’:शेखर सुमन

मुंबई: एक्टर शेखर सुमन उन लोगों में से एक हैं जो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वह बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एसएसआर को न्याय दिलाने के लिए जंग शुरू की, जो अभी भी जारी है।

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए शेखर सुमन कई मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में शेखर सुमन ने सुशांत केस में  मामले में एम्स की रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की। ट्विटर पर शेखर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक ​​कहा कि जब तक ‘उम्मीद की एक छोटी सी किरण’ बाकी है वो हार नहीं मानेंगे।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘हम सभी सुशांत के न्याय के लिए निस्वार्थ और निडरता से लड़ते रहे हैं। दुःख की बात यह है कि यह मामले हर जगह गया। इसमें कई सारी कमियां थीं। मीडिया के कई सेक्शन ने इसे अपने उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया है। हम सभी को इस तरह की चीजों में ले जाया गया।’

शेखर सुमन ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। ‘उम्मीद की एक छोटी सी किरण’ अभी भी बाकी है जब सीबीआई अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। और अगर ऐसा हुआ तो हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम सब सच्चाई जानते हैं और सत्य कभी नहीं मरता है।’

शेखर सुमन ने एम्स की रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘एम्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुझे पता था कि ऐसा ही होने वाला है। यह एक पूर्व निष्कर्ष था। मैं काफी लंबे समय से कह रहा था कि यह मामला हाईजैक कर लिया गया है। यह कहते हुए बहुत निराश हूं।’

शेखर सुमन से पहले  कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय के लिए आवाज उठा रही थीं। उन्होंने भी एम्स की रिपोर्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा-‘युवा और असाधारण व्यक्ति सिर्फ एक दिन ही नहीं जागते हैं और खुद को मार लेते हैं। सुशांत ने कहा कि उसे परेशान किया जा रहा था और उसे कई फिल्मों से बाहर निकाल दिया था। उसे अपनी लाइफ को लेकर डर था। उन्होंने कहा कि फिल्म माफिया ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और उसका उत्पीड़न किया। यहां तक की रेप के आरोप लगने के बाद वो मेंटली प्रभावित भी था।’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे