पालिका द्वारा लगाये गये ठंडे पानी के फ्रिज बने शो पीस

पालिका द्वारा लगाये गये ठंडे पानी के फ्रिज बने शो पीस
  • भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए हो रहे परेशान

देवबंद: गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर में अलग अलग स्थानों पर लगे ठंडे पानी के फ्रीज शो पीस बने हुए हैं। इनमें अधिकांश खराब पड़े हैं। जिनकी टोंटियां तक गायब हो चुकी हैं। कुछ ठीक हैं तो उन्हें आज तक चालू ही नहीं किया गया।

नगर पालिका प्रशासन की ओर से भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मुख्य मार्गों पर लगाए गए ठंडे पानी के फ्रीज खराब पड़े हैं। नगरापालिका परिषद की लापरवाही के चलते नगर का दिल कहे जाने वाले मौहल्ला किला पर कोतवाली के बाहर लगा फ्रिज वर्षो से खराब पडा है जिसकी टोटियंा तथा दरवाजा तक गायब हो चुका है तथा पास में ही लगा हैंण्ड पंप भी अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है। जबकि देवबंद तहसील व कोतवाली में रोजना हजारों लोगों आना जाना होता है। लेकिन ठंडा पानी तो क्या उन्हे नलके का पानी भी नसीब नही हो रहा है।

मौहल्ला किला के नसीम, वसीम, अंजर, सुफियान, अकरम, मुदस्सिर आदि का कहना है कि कई बार पालिका परिषद को मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है लेकिन पालिका परिषद के कानो पर जुं नही रेंग रही है। वही, मोहल्ला बड़जियाउलहक, लाल मस्जिद के अलावा रेलवे रोड पर पुलिस चौकी से स्टेशन तक लगे कई फ्रीज काफी समय से खराब पड़े हैं। गर्मी का मौसम शुरु होने के बाद भी आज तक इन्हें ठीक नहीं कराया गया। कई फ्रीज तो ऐसे हैं जिनकी टोंटियां तक चोरी हो चुकी हैं। वही पालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय का कहना है कि जहां भी फ्रीज खराब पड़े हैं उन्हें जल्द ही ठीक कराकर चालू कराया जाएगा।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds