30 साल बाद की घर वापसी; सहारनपुर के शहाबुद्दीन सनातन धर्म अपनानकर अब कहलाएंगे अर्जुन भारद्वाज

30 साल बाद की घर वापसी; सहारनपुर के शहाबुद्दीन सनातन धर्म अपनानकर अब कहलाएंगे अर्जुन भारद्वाज

सहारनपुर। चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन शुक्रवार को सनातन धर्म अपनाकर अर्जुन भारद्वाज बन गए। करीब 30 साल बाद उन्होंने घर वापसी की है। सरसावा के देवकी मंदिर में शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में वापसी कराई गई है। हालांकि उनके दोनों बेटे इस्लाम धर्म का ही अनुसरण कर रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रसार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन की सनातन धर्म में घर वापसी कराई है। सरसावा के देवकी मंदिर में हवन कराकर चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण कराया गया।

30 वर्ष पहले वह हिन्दू धर्म से संबंध रखता था

शाहबुद्दीन से अर्जुन भारद्वाज बनने के बाद उसने बताया कि करीब 30 वर्ष पूर्व वह हिंदू धर्म से संबंध रखता था, लेकिन कुछ लोगों ने लालच में उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद एक मुस्लिम लड़की से ही उसकी शादी हो गई थी। उसके दो बेटे हैं और दोनों उससे अलग बाहर रहते हैं। पत्नी की मौत के बाद वह घर में अकेला ही रह रहा था।

अब उसने स्वेच्छा से अपने मूल धर्म में वापसी की है और अपना शेष जीवन हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार व्यतीत करना चाहता है। इस दौरान विभाग सह संयोजक हरीश कौशिक, जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, जिला उपाध्यक्ष रमेश पंकज, धर्म रक्षक अनुज, प्रखंड संयोजक आशुतोष, आयुष आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार