यूपी में बदमाशों की शामत, मुठभेड़ में मारा गया डेढ़ लाख का इनामी संजीव पकौड़ी
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में डेढ़ लाख का इनामी संजीव पकौड़ी शनिवार रात सरूरपुर स्थित कक्केपुर के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया
पुलिस के अनुसार सरूरपुर खुर्द निवासी संजीव पकौड़ी पुत्र राजेंद्र ने साल 2012 में गांव के प्रधान नीटू की हत्या कर दी थी। नीटू की पत्नी कविता ने अपने देवर परविंदर से शादी कर ली थी। साल 2015 में कविता ग्राम प्रधान बनी थी। साल 2017 में संजीव ने परविंदर की भी हत्या कर दी थी। उसके बाद से प्रधान कविता को भी जान का खतरा था।
पुलिस के अनुसार संजीव प्रधान कविता की हत्या करने के लिए शनिवार को तीन साथियों के साथ गांव में पहुंचा था। उसने कविता पर गोलियां चला दीं। कविता के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की तो संजीव साथियों के साथ बाइक से जंगल की तरफ भाग निकला।
सूचना पर एसओ सरूरपुर सतीश कुमार ने कक्केपुर के जंगल में घेराबंदी कर संजीव को मार गिराया। संजीप पकौड़ी के सीने में गोली लगी थी। एसओ ने बताया कि संजीव पर सरूरपुर थाना मेरठ से एक लाख, बागपत के छपरौली थाने से दोहरे हत्याकांड में 25 हजार, भोजपुर गाजियाबाद से 25 हजार का इनाम था।