पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर, भेजे जेल

सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस ने दो शराब तस्करों को अवैध शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग के जंगल से अवैध शराब की कसीदगी करते हुए दो आरोपियों शाकिब पुत्र अख्तर व फरमान पुत्र इमरान निवासीगण बेहड़ा संदलसिंह थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर शराब खाम, 150 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व निरीक्षक बनवारी सिंह के नेतृत्व में धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी शीशपाल पुत्र शम्भू निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे