पुलिस ने शराब की कसीदगी करते एक आरोपी दबोचा

नकुड़/सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर ली। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हडक़म्च मचा हुआ है। नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

पुलिस की सख्ती के बावजूद भी कच्ची शराब से जुड़े तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। अम्बेहटा चौकी प्रभारी नरेश सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम ढायकी के पास जंगल में बने एक मकान में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब की भट्टी पकड़ ली। पुलिस ने मौके से 30 लीटर कच्ची शराब, 60 लीटर लहन, यूरिया और कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित एक शराब तस्कर को दबोच लिया।

नकुड़ प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर गुरनाम सिंह उर्फ गामा पुत्र करनैल सिंह निवासी शीतलपुर थाना गंगोह है। उन्होंने बताया कि गुरनाम सिंह पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।