31 अक्तूबर से पहले घाटी में दहशत फैलाने की साजिश में पाकिस्तान
खास बातें
- तंगधार सेक्टर पीओके से जम्मू-कश्मीर पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता
- बर्फबारी से पहले घाटी में आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक सेना
- नागरिकों की हत्या की योजना
- आर्टिलरी फायरिंग में आतंकी और पाक सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर के सीमा से सटे तंगधार, उड़ी और उसके आसपास के इलाके ऐसे हैं जहां स्कूलों में हाजिरी ठीक-ठाक है और दुकानें खुली हैं। पाकिस्तान के आतंकी आका कश्मीर के सेब व्यापारियों के साथ नागरिकों पर हमले कर पूरी तरह दहशत फैलाने की फिराक में हैं। इनकी कोशिश है कि 31 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के औपचारिक तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के गठन से पहले पूरे इलाके में अशांति फैला दें।
रविवार को सेना की कार्रवाई के ताजा आकलन के मुताबिक, जिन छह लॉन्च पैड को तबाह किया गया, वहां हरेक पर 15 से 20 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक पीर पंजाल के उत्तर में तंगधार सेक्टर ऐसा इलाका है, जो पीओके से कश्मीर पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता है। पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर पर फोकस किया, ताकि बर्फबारी से पहले आतंकियों की घुसपैठ करा सके।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तंगधार सेक्टर में सेना के रविवार को की गई कार्रवाई में कम से कम 20 आतंकी मारे गए और छह लांचिंग पैड नष्ट हुए। पूरी तरह से आर्टिलरी फायरिंग से की गई इस कार्रवाई के ताजा आंकलन के मुताबिक हरेक लांचिंग पैड पर 15 से 20 आतंकी घुसपैठ के आदेश के लिए तैयार बैठे थे। खुफिया सूचना के आधार की पाक सैन्य ठिकानों और आतंकी ठिकानों पर सधे हुए अंदाज में एक साथ कार्रवाई की गई।
सेना के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक इसमें पाक सेना का एक ब्रिगेड हेडक्वार्टर और कई चौकियां भी तबाह हुई हैं। उधर इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने पूरे पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एलओसी से लगे इलाके का इंटरनेट और सूचना तंत्र बंद कर रखा है। ताकि नुकसान की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सके।
तंगधार भौगोलिक रुप से पाकिस्तान से तीन तरफ से घिरा है। इसके बावजूद सामरिक स्तर पर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है। भारतीय सेना ने पाक की इस योजना के भांपते हुए रविवार को एक साथ कई ठिकानों को आर्टिलरी फायरिंग से निशाना बनाया।
Content retrieved from: https://www.amarujala.com/india-news/pakistan-conspiracy-to-spread-terror-in-the-valley-before-31-october?src=top-lead.