शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दूसरे दिन खेल महाकुंभ में अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे खेल महाकुंभ में आज दिनांक 7-02-2025 में दूसरे दिन अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। शोभित विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष अनेक खेलों के माध्यम से छात्रों में स्वानुशासन, साहस, घैर्य, नैतृत्व क्षमता, समाज सेवा, सहयोग, संघर्ष जैसे गुणों को विकसित व निखारने का कार्य करता है, देशभर में आज खेलों के माध्यम से छात्र एवं छात्राएं एक अच्छा भविष्य बना रहे है, इसी उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष शोभित विश्वविद्यालय हमारे प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेंद्र जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता है, जो छात्रों को एक टीम के रूप में कार्य करने, दूसरों का सम्मान करने, और आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। खेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सहयोग और प्रतिस्पर्धा का संतुलन विकसित होता है, जिससे वे जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार होते हैं। आज लगभग सभी खेलों की फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उप-विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व सम्मान-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, जिनमे शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम केशव गर्ग (गीता ज्ञान संस्कार अकादमी) से, तथा द्वितीय आशुतोष (बी.ए.एम.एस प्रथम वर्ष) शोभित विश्वविद्यालय व तृतीय अनित (बी.ए. तृतीय वर्ष) से विजेता रहे, तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर शौर्य (दिव्य पब्लिक स्कूल, थानाभवन) से, तथा द्वितीय स्थान पर वंश कुमार (दिव्य पब्लिक स्कूल, बड़गांव) व तृतीय स्थान पर शुभ (तक्षशिला वर्ल्ड स्कूल) से विजेता रहे। बास्केटबॉल प्रतियोगिता फीमेल वर्ग में प्रथम स्थान ब्राइट होम स्कूल ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान अंबेडकर स्टेडियम के छात्र एवं छात्राओं ने प्राप्त किया, वही बास्केटबॉल मेल ग्रुप में प्रथम स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की टीम ए ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की टीम बी ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में (पुरुष सीनियर वर्ग के लिए) प्रथम स्थान पर ब्राइट होम पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह की टीम रही। वाद-विवाद जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चांदनी ब्राइट होम पब्लिक स्कूल से, द्वितीय स्थान पर दीपिका सैनी कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल से तथा तृतीय स्थान पर नदीहा प्रकाश जूनियर हाई स्कूल से विजेता रही, वही वाद-विवाद प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर अक्षय सैनी स्कूल आफ लॉ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, द्वितीय स्थान पर फ़ारूक़ तक्षिला स्कूल से तथा तृतीय स्थान पर निधि सिंह स्कूल ऑफ़ आयुर्वेद शोभित विश्वविद्यालय गंगोह विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर आर एन टैगोर इंटर कॉलेज तथा द्वितीय स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र विजेता रहे। सेवन स्टोन प्रतियोगिता में बीएएमएस शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीसीए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष सीनियर ग्रुप दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सार्थक तथा महिला ग्रुप दौड़ में प्रथम स्थान पर मायरा विजेता रही। 1600 मीटर पुरुष ग्रुप दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष कुमार एचआईटी नकुड़ स्कूल तथा महिला ग्रुप दौड़ में प्रथम स्थान पर शिवांशी नवजनोदय स्कूल से विजेता रही। कोलार्ज मेकिंग सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दृष्टि बीटेक शोभित विश्वविद्यालय, द्वितीय स्थान पर बुशरा बीसीए शोभित विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान पर तनिष्का बीटेक शोभित विश्वविद्यालय तथा कोलार्ज मेकिंग जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर अनुराग पीजीजेपी स्कूल, द्वितीय स्थान पर अंगराज पीजीजेपी स्कूल तथा तृतीय स्थान पर मानवी गोयल नामदेव पब्लिक स्कूल से विजेता रही। रस्साकशी महिला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर.एन. इंटर कॉलेज नकुड़ तथा द्वितीय स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की टीम रही एवं रस्साकशी पुरुष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह तथा द्वितीय स्थान पर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर विजयी टीम एवं विजयी प्रतिभागियों को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने ट्रॉफी, मेडल व सम्मान-पत्र से पुरस्कृत किया साथ ही साथ आमंत्रित विद्यालयों से आए हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक संयोजक प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. अनिल रॉयल सहसंयोजक प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, डॉ. नवीन कुमार व, प्रदीप शर्मा, विनोद कुमार राठी, करुणा अग्रवाल, नितिन कुमार, महेंद्र कुमार, मुकेश कुमार गौतम, लेखा-वित्तीय अधिकारी जसवीर सिंह, एस्टेट ऑफिसर गौरव मित्तल, तथा शोभित परिवार के प्रत्येक सदस्य का विशेष योगदान रहा।