मण्डलायुक्त ने कोरोना प्रभावित दस हजार गरीब परिवारों के लिए भेजी राहत सामग्री

मण्डलायुक्त ने कोरोना प्रभावित दस हजार गरीब परिवारों के लिए भेजी राहत सामग्री
राहत सामग्री से भरी वाहनों को रवाना करते मंडलायुक्त व अन्य अधिकारीगण

सहारनपुर [दिग्विजय – 24 सिटी न्यूज़]: कोरना प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग दिखाई दे रहा है। रविवार को मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार ने कोरोना प्रभावित गरीब परिवारों के लिए जिला प्रशासन की ओर से खाद्यान्न राहत सामग्री से भरे वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 10 किलो आटा, 3 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम सब्जी मसाला , आधा लीटर तेल/रिफाइन्ड, 2 माचिस, 3 किलो आलू, 2 किलो प्याज, एक कपडे धोने का साबुन, एक सैवलान साबुन की सम्पूर्ण किट तैयार कर वाहनों में लोड कराकर रवाना किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब व पात्र व्यक्तियों की गांव वाइज व मौहल्ले वाइज सूची बना ली गयी है, धनराशि की कोई कमी नहीं है। संख्या की कोई बाध्यता नहीं है। यह उक्त सभी सामग्री एक गरीब, निःसहाय पात्र परिवार को दी जायेगी। कहा कि आवश्यकता पडने पर और राहत सामग्री शीघ्र भेजी जायेगी।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, डी0 एस0 ओ0 आदि मौजूद रहै।

 

यह भी पढ़े >> जम्मू-कश्मीरः सेना ने मार गिराए पांच और आतंकी, 24 घंटे में नौ का खात्मा, तीन जवान शहीद

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे