प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को सम्मानित

- सहारनपुर में वरिष्ठ समाज सेवी को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं दिव्य तथा भव्य महाकुंभ पर आधारित पेटिंग प्रदर्शनी में उल्लेखनीय योगदान के लिए कार्यक्रम संयोजक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया है।
स्थानीय डा.बी.आर. अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित महाकुंभ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र चौहान के अथक प्रयासों के चलते जनपद के विभिन्न स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना को तूलिका से कनवास पर उकेर कर 2516 पेटिंग के माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ का सजीव आभास दिलाया। जिसके लिए प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन के साथ-साथ कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र चौहान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब, सहारनपुर सिटीजन फाउंडेशन सहित दर्जनों सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी विधायक राजीव गुंबर,विधायक देवेंद्र नीम, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन,भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उपजिलाधिकारी संगीता राघव, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडे जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सुमन, डिप्टी जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के महासचिव सुधीर जोशी, राजकिशोर गुप्ता सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।