रैली निकालकर हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता घंटाघर पर एकत्र हुए जहां से वह रैली के रूप में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भारत सरकार को बांग्लादेश में अपनी सेना भेजकर वहां वहां के उत्पीड़ित हिन्दुआंे को भारत में बुलाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी समेत भारी संख्या कार्यकर्ता शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |