सर्राफा व्यापारी ने गंगा में कूदकर की जीवन लीला समाप्त, पत्नी लापता

सर्राफा व्यापारी ने गंगा में कूदकर की जीवन लीला समाप्त, पत्नी लापता

सहारनपुर। महानगर के एक सर्राफ कारोबारी व उसकी पत्नी ने उत्तराखण्ड में गंगा में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कारोबारी का शव बरामद हो गया, जबकि उसकी पत्नी अभी भी लापता है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की मौहल्ले में ही श्री सांई ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया जाता है कि बीती रात्रि सौरभ बब्बर अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ नयी बाईक पर सवार होकर हरिद्वार गए थे। आज सुबह सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर मिला, जबकि उसकी पत्नी लापता है। बताया जाता है कि यह दोनों बहादराबाद गंगनहर में कूदे थे।

बताया जाता है कि सौरभ ने हाल ही में बाईक खरीदी थी। सौरभ के यहां कमेटी डलती थी और लोगों के करोड़ो रूपये थे। सौरभ बब्बर ने मरने से पहले अपने दोनों बच्चों को उनके नाना नानी के यहां छोड़ दिया था, जिसका जिक्र उन्होंने सुसाइड नोट में किया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds