GST Council Meet: राज्यों को आज ही जारी होगी क्षतिपूर्ति उपकर से प्राप्त हुई 20,000 करोड़ की राशि

GST Council Meet: राज्यों को आज ही जारी होगी क्षतिपूर्ति उपकर से प्राप्त हुई 20,000 करोड़ की राशि

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 42 वीं बैठक की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता की। बैठक के बाद वित्त मंत्री ने सोमवार शाम बैठक से जुड़ी जानकारियां प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए साझा की। वित्त मंत्री ने बताया कि इस वर्ष क्षतिपूर्ति उपकर की राशि 20,000 करोड़ रुपये एकत्रित हुई है, जिसे आज राज राज्यों को वितरित किया जाएगा। उन्हों कहा कि 24,000 करोड़ रुपये का आईजीएसईटी उन राज्यों को दिया जाएगा जिन्हें पहले कम मिला था। इसे अगले हफ्ते जारी कर दिया जाएगा। साथ सीतारमण ने कहा कि वे राज्यों के क्षतिपूर्ति राशि के अधिकार को नकार नहीं रहे हैं, लेकिन किसी ने भी कोरोना वायरस महामारी की कल्पना नहीं की थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे