जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर भट्टा व्यापारी से एक करोड रुपए की ठगी

जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर भट्टा व्यापारी से एक करोड रुपए की ठगी
  • कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली निवासी भट्टा स्वामी मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

देवबंद: जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर ईंट भट्टा संचालक से एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।

गोपाली गांव निवासी परवेज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के कुछ लोगों ने जमीन दिलाने की बात की थी। इसके लिए उक्त लोग उसे हरियाणा भी लेकर गए। जहां उससे कहा गया कि वह जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा ले बाद में वह लोग जमीन को अपने नाम करा लेंगे। परवेज के मुताबिक उसने इधर उधर से कर्ज इकट्ठा कर एक करोड़ रुपये देकर जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया।

आरोप है कि एक साल गुजर जाने के बाद उसे न तो जमीन का कब्जा दिया गया और न ही उसकी रकम वापस की गई। अब पैसे वापस मांगने पर उसे तरह तरह की धमकियां दी जा रही हैं। पीडित ने मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे