शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा “फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजनस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 21-03-2025 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा “फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजनस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के लगभग 115 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा फाइनेंशियल एजुकेशन पर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यशाला की शुरुआत स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने आमंत्रित मुख्य वक्ता राजीव जैन एवं जलज जैन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स, सहारनपुर तथा अन्य शिक्षकगण का स्वागत कर की, तत्पश्चात उन्होंने विषय के सन्दर्भ में छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता राजीव जैन ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि वित्तीय शिक्षा केवल स्कूलों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। वित्तीय साक्षरता पहल में माता-पिता, समुदायों और कार्यस्थलों को शामिल करने से प्रमुख अवधारणाओं को बल मिल सकता है और यह सुनिश्चित हो सकता है कि लोग अपने पूरे जीवन में अपने वित्तीय कौशल के द्वारा अपने कार्यों को सरलता से पूर्ण कर जीवन सरल बना सकते है। आगे उन्होंने बताया कि हमारे समाज में अक्सर वित्तीय मामलों की जानकारी की कमी होती है, और इसका असर हमारे व्यक्तिगत जीवन से लेकर समाज और देश की अर्थव्यवस्था तक महसूस होता है। अंत में कार्यशाला के विषय फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजनस पर एक परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसकी ग्रेड शीट के आधार पर आगामी 15 दिन में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने सभी छात्र एवं छात्राओं से कार्यशाला के सन्दर्भ में प्रतिपुष्टि भी प्राप्त की।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, एवं आमंत्रित मुख्य वक्ता राजीव जैन एवं जलज जैन, सहारनपुर का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. अभिमन्यू उपाध्याय, आदेश कुमार, हर्ष पँवार, सचिन शर्मा, अदिति गर्ग, स्वाति राजौरा, राहुल कुमार, पारुल त्यागी, कृतिका सिंघल आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।