सहारनपुर: तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली फरहा फैज पर एक और मुकदमा दर्ज, अब लगा ये आरोप
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और तीन तलाक की मुद्दा उठाने वाली फरहा फैज और उनके पति पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए मकान मालिक सुरेश दत्त त्यागी ने फराह फैज और उनके पति विनोद वर्मा पर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले फरहा फैज पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली पहली किश्त के 50 हजार रुपये लेने एवं मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मंडी कोतवाली के मोहल्ला मुस्तफाबाद खाताखेड़ी निवासी निसार अहमद ने उनके खिलाफ धोखधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
निसार अहमद ने आरोप लगाया है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र बनाया गया था, लेकिन उसको 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि नहीं मिल पा रही थी। निसार ने बताया कि प्रताप नगर निवासी फरहा फैज और उनके पति विनोद वर्मा ने उसको ढाई लाख रुपये दिलाने की जिम्मेदारी ली।
डूडा ने उसकी सहायता राशि को पास कर दिया। फरहा फैज और विनोद वर्मा ने पहली किश्त के 50 हजार रुपये निकलवा लिए और अपने पास रख लिए। जब उसने अपने पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी।अब इसी क्षेत्र में सुरेश दत्त त्यागी ने फरहा फैज और उनके पति पर मकान पर कब्जा किया जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |