हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मंडी था केंद्र

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मंडी था केंद्र

New Delhi : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे आ गए. भूकंप का केंद्र मंडी जिला बताया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही है. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत आसपास के क्षेत्रों में धरती हिली है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, मंडी से 27 किमी नार्थ-नार्थ-वेस्ट में रात करीब 9.32 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इसलिए कहीं किसी प्रकार को कोई अनहोनी नहीं हुई है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के कई झटके आए हैं. अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह धरती कांपी थी. बताया जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते में देश के कई इलाकों में कई बार धरती हिल चुकी है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे