Dussehra 2020: आज मनाया जा रहा है दशहरा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित दिग्गजों ने देशवासियों को दी बधाई

Dussehra 2020: आज मनाया जा रहा है दशहरा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित दिग्गजों ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली । देशभर में आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर दिग्गजों ने आज देशावासियों को बधाई दी है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस इस अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है।

असत्य पर सत्य का विजय प्रतीक- कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर लिखा,’ सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं। यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्‍य पर सत्‍य की विजय का प्रतीक है । मेरी कामना है कि हर्ष और उल्‍लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे।

वहीं रक्षा मंत्री राजनथा सिंह ने भी ट्विट कर लिखा,’ सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे