युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न ऋण सुविधाएं: जिलाधिकारी

- सहारनपुर में लोन मेले का उद्घाटन करते जिलाधिकारी मनीष बंसल।
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय द्वारा जिले में आज से दो दिवसीय होम लोन एक्सपो एवं पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोन मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ रही है। हमें आमजन के लिए रोजगार और बेसिक स्ट्रक्चर तैयार करना है। हमारी कोशिश है कि युवा स्वरोजगार स्थापित कर न केवल स्वयं आत्मनिर्भर बने बल्कि अन्यों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें।
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी के साथ ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिसे आसान किश्तों में चुकाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जा रहे ऋण का सदुपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना बहुत ही अच्छी योजना है। इससे न केवल विद्युत बिलों में कमी आएगी बल्कि आमदनी का एक ओर नया स्त्रोत बनेगा। साथ ही साथ पर्यावरणीय संरक्षण होगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। उन्होंने उपस्थित सभी का आह्वान करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं उठाते हुए अन्य को भी प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 01 से 10 किलोवाट तक स्थापित संयंत्रों पर 45 हजार से लेकर 01 लाख 08 हजार तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित उद्यम स्थापित करनेक के लिए अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि अपना उद्यम स्थापित करने के लिए लोन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि पीएनबी द्वारा लगाए गये ऋण मेला से अन्य बैंकों को भी प्रेरणा लेकर ऐसे लोन मेले समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत बताया कि युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा बिना ब्याज के 05 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। पीएनबी, सहारनपुर के मण्डल प्रमुख ललित भाटिया ने बताया कि इस मेला में सहारनपुर, मेरठ, देहरादून के छह बिल्डर्स, ग्यारह सौर घर योजना डीलर्स एवं चार कार डीलर्स अपने उत्पाद के साथ भाग ले रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में ग्राहक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं एवं उनकी पात्रतानुसार तत्काल लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
एलडीएम प्रवीण जमुआर ने बताया कि इसी तरह 13 फरवरी 2025 को एमएसएमई लोन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ जनपद के सभी उद्योग संगठन एवं उद्यमी भाग लेंगे। कार्यक्रम में सोलर रूफटॉप सयंत्र स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने वाले 05 लाभार्थियों को डमी चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पीओ नेडा आर. बी. वर्मा, पीएनबी प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि सहायक महाप्रबंधक श्री संजय कुमार जैन, अंचल कार्यालय मेरठ के प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अनुपम गुप्ता, उपमंडल प्रमुख सहित पीएनबी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।