पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, उम्मीदवारी पर कांग्रेस ने भी बोल दी बड़ी बात
पटना: बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पू यादव इस लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, जब इस बारे में कांग्रेस से पूछा गया तो पार्टी ने कहा कि चूंकि पप्पू यादव ने अभी तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं की है, इसलिए यदि वह पूर्णिया की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते भी हैं तो उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |