कोटपुतली में बोले PM मोदी- आज देश की सियासत दो खेमों में बंटी है

कोटपुतली में बोले PM मोदी- आज देश की सियासत दो खेमों में बंटी है

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को राजस्थान के कोटपुतली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा जनसैलाब, आपका ये उत्साह, आपका ये जोश, 4 जून के संकेत दे रहा है. राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े रहे हैं और जयपुर का जलवा तो कुछ दिन पहले जब फ्रांस के राष्ट्रपति यहां आए थे, तब पूरी दुनिया ने देखा. 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर 2 खेमों में बंटी नजर आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है, तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है. आज एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है.

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे