शोभित विश्वविद्यालय गंगोह मे दो दिवसीय नवरंग 2019 का रंगारंग शुभारंभ

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह मे दो दिवसीय नवरंग 2019 का रंगारंग शुभारंभ

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के प्रांगण में दो द्विवसीय नवरंग 2019 ‘द कलर ऑफ एनर्जी’ का शुभारंभ विभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ हुआ। शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेन्द्र जी, कुलपति डॉ॰ डी॰के॰ कौशिक, प्रतिकुलपति डॉ॰ रणजीत सिंह, कुलसचिव डा0 महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, डा0 सुधीर लक्ष्मण लाड़ आदि ने समूहिक रूप से गुब्बारे आकाश मे उड़ाकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियो की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना है।

Navrang shobhit2

कार्यक्रम में कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेन्द्र जी ने सभी प्रतिभागियों का विश्वविद्यालय की ओर से अभिन्दन किया और प्रोत्साहित कर शुभकामनाए दी। डॉ॰ कौशिक ने बाहर से आए हुए सभी संस्थानो के प्रतिभागियो को प्रोत्साहित किया एवं सभी शिक्षण संस्थानो के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया एवं प्रतिभागियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता है। शिक्षा के माध्यम से शोभित विवि एक उत्कृष्ट समाज कि संरचना हेतु सकारात्मक भूमिका निभा रहा है व ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियो की व्यक्तित्व मे निखार आता है और उनमे आत्मविश्वास जागृत होता है। इस प्रकार के आयोजन छात्र छात्राओ की क्षमताओ मे संवर्धन करते है।

Navrang shobhit2

नवरंग क्न्वेनर डॉ॰ प्रशांत कुमार ने बताया की नवरंग मे न केवल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपितु सहारनपुर क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओ के छात्र छात्राओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लिया। उद्घाटन समारोह के उपरान्त रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे विभिन्न संस्थानो जैसे कि एनडी पब्लिक स्कूल गंगोह, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, गंगोह जे0 वी0 जैन डिग्री कालेज सहारनपुर, एच0 आर0 इण्टर काॅलेज गंगोह और विश्वविद्यालय आदि के लगभग 250 छात्र छात्राओ ने विवि मे अपनी प्रतिभा को उजागर किया।

इसके बाद कहानी लेखन, केलिग्राफी, फोटोग्राफी, पेंटिंग, आदि प्रतियोगिता विभिन्न स्थानो पर आमंत्रित निर्णायकों की उपस्थिती मे होती रही। प्रतियोगिताओ के विजयी छात्र छात्राओ को प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी वितरित किए गए। विजयी छात्रों में पेटिंग कम्पीटिशन में प्रथम स्थान विनित कुमार, द्वितीय स्थान आर्वी सिंह एवं तृतीय स्थान रवि कुमार आर्य का रहा।

Navrang shobhit2

नुक्कड नाटक में प्रथम स्थान अंशिका कुमकुम, द्वितीय स्थान शुभवं एण्ड ग्रुप एवं तृतीय स्थान विधि ग्रुप को प्राप्त हुआ। फेस पेटिंग में प्रथम स्थान प्रभजोत, द्वितीय स्थान दिशा एवं तृतीय स्थान अद्रिका को प्राप्त हुआ। रंगोली कम्पीटिशन में अनु सैनी, आकाश सिरोही एवं कार्तिक आदि विजेता रहे।

कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालस के छात्रो ने किया। उद्घाटन समारोह में राजीव उपाध्याय, डॉ॰ आरिफ नसीर, डॉ॰ जसवीर सिंह राणा, डा0 प्रशांत कुमार, कुलदीप कुमार, सोमप्रभ दुबे, सोयब हुसैन, भूपेन्द्र चैहान, अनिल जोशी अकाउंट आफिसर जसवीर सिंह व छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे