राफेल: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अमित शाह, माफी मांगें सवाल उठाने वाले

राफेल: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अमित शाह, माफी मांगें सवाल उठाने वाले
  • अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से क्लीन चिट देकर मोदी सरकार में जनता के भरोसे पर मुहर लगाई है
  • उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने राष्ट्र हित से ऊपर अपनी निजी राजनीति को रखने का काम किया था
  • लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील में करप्शन का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था

नई दिल्ली: राफेल डील मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने राष्ट्र हित से ऊपर अपनी निजी राजनीति को रखने का काम किया था। होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन लोगों के लिए जोरदार जवाब है, जो आधारहीन और द्वेषपूर्ण प्रचार में जुटे थे। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार के पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होने पर मुहर लगाई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में करप्शन का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था। राफेल डील को लेकर संसद के सत्रों के दौरान विरोध करने पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि साबित हो गया है कि यह ढोंग था। उन्होंने कहा कि इस वक्त और बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था।

NBT

प्रसाद बोले, ठेका नहीं मिला तो बाधा डाल रही थी कांग्रेस
अमित शाह से पहले बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस से माफी की मांग की थी। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कांग्रेस के राफेल विरोध के पीछे सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट में कॉन्ट्रैक्ट लेने का कांग्रेस का इतिहास रहा है। जो लोग कॉन्ट्रैक्ट में सफल नहीं हुए, उन्होंने कोशिश की थी कि इसे भी लेट कराओ।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे