शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग में आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग में आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन

गंगोह [24CN] : दिनाँक 19-05-2025 को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत कर की तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए आशीर्वाद सेरेमनी की शुभकामनाएं दी एवं अपने विचार प्रकट किए हुए विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने नृत्य, गीत व शायरी प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने अनेक खेलो जैसे साड़ी मेकिंग, बैलून मेकिंग आदि का आनंद भी लिया। कार्यक्रम में विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने अनेक शानदार प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की, जिनमे शैली वर्मा, निधि, खुशी पांचाल, अब्दुल्ला आदि छात्र शामिल रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. विकास पँवार, डॉ. करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, विकास चौधरी, राजन, अर्जुन, आदेश कुमार, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।