बहन विनेश फोगाट को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट का बड़ा बयान, बृजभूषण सिंह से जुड़े सवाल का दिया जवाब

बहन विनेश फोगाट को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट का बड़ा बयान, बृजभूषण सिंह से जुड़े सवाल का दिया जवाब

नई दिल्ली: हरियाणा की पूर्व महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने इंडिया टीवी के ‘चुनाव मंच’ कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया और कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन विनेश फोगाट, पार्टी से टिकट न मिलने और बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की।

टिकट न मिलने पर बबीता का जवाब

बबीता फोगाट ने टिकट न मिलने पर कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी जो भी फैसला लेती है, मैं उसका समर्थन करती हूं। देश और पार्टी मेरे लिए सबसे पहले हैं, टिकट मिलना या न मिलना मायने नहीं रखता। मैं हमेशा देश सेवा के लिए तैयार हूं।”

विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार पर क्या बोलीं बबीता

अपनी बहन विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बबीता ने कहा कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है, लेकिन अगर पार्टी कहेगी तो वह जरूर पालन करेंगी। उन्होंने विनेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, “विनेश ने कहा कि वह 2032 तक खेलना चाहती थीं, तो वह बताएं कि उनके करियर को किसने नुकसान पहुंचाया।”

वजन घटाने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है

बबीता ने कहा कि वेट कट करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से खिलाड़ी की होती है। उन्होंने बताया कि वह खुद भी कभी ओवरवेट होने के कारण डिस्क्वालीफाई हुई थीं। बबीता ने कहा, “वजन घटाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं आ सकते, यह काम खिलाड़ी का होता है। विनेश के पीछे जरूर किसी की सोच काम कर रही है।”

बृजभूषण शरण सिंह पर बबीता की प्रतिक्रिया

बृजभूषण शरण सिंह के बारे में पूछे जाने पर बबीता ने कहा कि उनका बृजभूषण से ज्यादा वास्ता नहीं रहा। वह सिर्फ जरूरत के वक्त ही उनसे मिलती थीं। बबीता ने कहा, “बृजभूषण पर जो फैसला लिया गया है, वह पार्टी ने सोच-समझकर किया है। गलती किसी की भी हो, इसका खामियाजा दूसरों को नहीं भुगतना चाहिए।”

जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए व्यवहार पर टिप्पणी

महिला पहलवानों के जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन के सवाल पर बबीता ने कहा कि खिलाड़ियों को कोर्ट में जाकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “जिस खेल ने हमें पहचान दी है, उसे ध्यान में रखते हुए हमें सही फैसले लेने चाहिए थे।”

बबीता फोगाट ने हरियाणा के मौजूदा मुद्दों पर भी बात की और कहा कि यहां किसान, जवान, और पहलवान के मुद्दे नहीं हैं। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों का सम्मान किया है और सभी जरूरी फसलों पर एमएसपी लागू की है।


विडियों समाचार