भाई ने किया बहन के रिश्ते को शर्मशार युवती ने सगे भाई पर लगाया रेप का आरोप
पुलिस ने आरोपी को पकडा
नकुड 5 अगस्त । कलियुगी भाई ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मशार कर दिया। उसने अपने रिश्ते के भाई के साथ मिलकर सगी बहन के की इज्जत तार तार कर दी। थाने मे मामला आया तो हर कोई शर्मशार हो गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिसकर्मी भी अवाक रह गये। युवती ने पुलिसकर्मियों को आपबीती बतायी । उसने अपने सगे भाई पर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड करने का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि आरोपी भाई ने कई बार उसके साथ गंदी हरकत की। वह हर बार घर की इज्जत का ख्याल करके चुप रह जाती। पंरतु दो दिन पूर्व उसने फिर ऐसी हरकत करने का प्रयास किया तो उसका सब्र टूट गया। उसने सीधे पुलिस को मामले की जानकारी दी।
युवती ने अपने सगे भाई पर रेप का आरोप लगाया तो पहले तो पुलिस वाले विश्वास नंही कर पाये। पंरतु युवती अपने आरोप से टस से मस नंही हुई तो पुलिस को कार्रवाई करनी पडी। एसएचओ सुशील कुमार सैनी ने बताया कि मामले मे रिर्पो दर्ज कर ली गयी है। आरोपी भाई को गिरफतार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही मामले में आवश्कत कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |