सहायक अध्यापक श्रीपालसिंह को मिला राष्टरविभूति सम्मान
नकुड 3 नवबंर इंद्रेश। उच्चप्राथमिक विद्यालय टाबर के सहायक अध्यापक श्रीपालसिंह को शिक्षा कला संस्कृति व पर्यावरण टरस्ट तथा फोनिक्स युनिर्वसीटीज ने राष्टर विभूति सम्मान समारोह मे सम्मानित किया है।
समारोह मे उन्हें सम्मान पत्र अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । आयोजको ने यह सम्मान उन्हे शिक्षा क्षेत्र मे नवाचार , दायित्व के प्रति निष्ठा , कार्य मे पारदर्शिता सादगी व समपर्ण के लिये प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद ऐ आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु रहे।
किरणजीत सिंह संधु ने श्रीपालजी के कार्य की सराहना की। कहा कि शिक्षक देश के भविष्य के निर्माता है। इस मौके पर यूनिर्वसीटी के चैयरमेन चैरब जैन, संजय वत्स, मनीष मांण्डेय, जन्मयेजय, श्रीमती सुमन चैहान, श्रीमती कामता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
