अरविंद केजरीवाल फिर बने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता होंगे सचिव

अरविंद केजरीवाल फिर बने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता होंगे सचिव
  • आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया. जानकारी के मुताबिक तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 साल का होगा. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक बने हैं. उन्हें तीसरी बार संयोजक बनाने के लिए इसी साल पार्टी के संविधान में कुछ संशोधन भी किए गए थे.

इससे पहले पार्टी के संविधान के मुताबिक कोई भी सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रह सकता था. इसे बाद में बदल दिया गया. दरअसल अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा आदि राज्यों में चुनाव होने हैं. पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी ने तैयारी कर ली है. फिलहाल पार्टी के पास राष्ट्रीय संयोजक के लिए अरविंद केजरीवाल के अलावा कोई अन्य चेहरा भी नहीं है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे