BAT की मदद से भारत में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट पर सेना

BAT की मदद से भारत में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट पर सेना

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, “पाकिस्तान से कई आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भीम्बर गली और नौशेरा सेक्टर्स में आतंकियों की मौजूदगी हो सकती है और ये पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की मदद से देश में घुसपैठ कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई को खुफिया सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों और बीएसएफ के साथ जानकारी साझा की गई है ताकि वे इन इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख पाएं और सतर्क रहे। सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि पाकिस्तानी सेना के बैट की मदद से आतंकी जल्दी ही कुछ हमलों की अंजाम दे सकते हैं।बता दें कि पाकिस्तान की बैट टीम के लोग काफी प्रशिक्षित होते हैं और इसमें उसकी सेना के कमांडो के अलावा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकवादी भी शामिल होते हैं।

बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने एएनआई को बताया, ‘पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं थी लेकिन कुछ घंटे पहले यह रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है, खासकर घाटी के दो सेक्टरों में। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और रात के समय अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी। पाकिस्तान की तरफ से किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’
PunjabKesari
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘इस मौसम में भारत में घुसपैठ में बैट टीम आतंकियों की मदद करती है। कई जगहों पर आतंकियों को प्रशिक्षण देने के बाद बैट और पाकिस्तान की अन्य एजेंसियों की तरफ से इन्हें सीमा के पास भेजा जाता है। जब घुसपैट की इनकी कोशिशें विफल हो जाती हैं तो बैट की तरफ से इन आतंकियों के साथ हमला किया जाता है ताकि सीमा पर इन्हें घुसपैठ कराया जाए।’ पिछले हफ्ते भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के भीम्बर गली सेक्टर में एक आतंकी को नियंत्रण रेखा के पास कोरी इलाके में मार गिराया था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे