अलर्ट: 40 साल में पहली बार सहारनपुर पर टिड्डी दल के अटैक का खतरा, पढ़िए- ये जरूरी सुझाव

वैश्विक महामारी कोरोना का अटैक अभी कम भी नहीं हुआ कि टिड्डी दल के पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में अटैक की आशंका ने कृषि वैज्ञानिकों सहित किसानों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि 40 साल में टिड्डी दल के अटैक का रिकॉर्ड सहारनपुर में नहीं मिलता है। इसके बावजूद दलों में बंटकर हमला कर रहे टिड्डी ने कृषि विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

सहारनपुर के कृषि वैज्ञानिक टिड्डी दल के राज्यों में प्रवेश का अपडेट पंजाब में तैनात भारत सरकार की टीम से ले रहे हैं। सहारनपुर से लगते हरियाणा की ओर अभी टिड्डी दल की दस्तक नहीं है, यह राहत की बात है, पर निगाहें हर पल टिड्डी दल की घुसपैठ पर हैं। पंजाब से सहारनपुर पर टिड्डी दल के अटैक की मॉनिटरिंग की जा रही है। भारत सरकार की पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की मॉनिटरिंग टीम सहारनपुर की टीम के साथ लगातार समन्वय बनाकर काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने टिड्डी दल को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों को अलर्ट किया है। भारत सरकार की ओर से सहारनपुर मंडल में टिड्डी दलों की घुसपैठ को लेकर पंजाब के फिरोजपुर जिले के फजलपुरी गांव में टिड्डी दल को नियंत्रित करने वाली टीम कैंप कर रही है। सहारनपुर के कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी और कृषि वैज्ञानिक डॉ. आईके कुशवाहा ने बताया कि 40 से 50 सालों के बीच टिड्डी दल के सहारनपुर में मौजूदगी की कोई जानकारी रिकॉर्ड में नहीं है। अभी ये जानकारी लगी है कि हरियाणा में टिड्डी दलों का अभी प्रवेश नहीं हुआ है। पंजाब में दो जगहों पर प्रवेश हुआ था, लेकिन कंट्रोल कर लिया गया। डॉ. कुशवाहा ने बताया कि सहारनपुर के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। तैयारी पूरी है। बस, कुछ जागरूक रहने की जरूरत है।

कृषि वैज्ञानिक के सुझाव 
– टिड्डी दल रात के समय केवल फसलों पर बैठते हैं। इन पर उसी वक्त हमला करने की जरूरत होती है।
– टिड्डी दल जिस भी जगह पहुंचेगा, वहां मादा जमीन में अंडे छोड़ देती है और वे फिर दोबारा लौटते हैं।
– जब तक टिड्डी लौटते हैं, तब तक दूसरे जो अंडे के रूप में होते हैं, वे बड़े हो चुके होते हैं।
– टिड्डी पर निगरानी रखने के लिए किसान शाम को फसलों पर जरूर नजर रखें, तुरंत सूचना दें।
– इनसे छुटकारा पाने के लिए रात के समय कीटनाशक का प्रयोग किया जाना चाहिए।
– जिस ओर हवा होती है। उसी ओर भर देते हैं उड़ान। एक उड़ान में 200 किमी का तय कर सकते हैं सफर।
– संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के मुताबिक एक औसत टिड्डी दल 2500 लोगों का पेट भरने लायक अनाज कर चट सकते हैं।


विडियों समाचार