वन्देमातरम मिशन ने धूम धाम से मनाया बाबा खाटूश्याम का जन्म दिवस

वन्देमातरम मिशन ने धूम धाम से मनाया बाबा खाटूश्याम का जन्म दिवस
  • सहारनपुर में बाबा के भजनों पर प्रस्तुति देते कलाकार।

सहारनपुर। प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर संचालक विजयकान्त चैहान भगत सिंह जूनियर के नेतृत्व व स्वामी मंगला नंद महाराज के सानिध्य में आयोजित अष्ट दिवसीय महोत्सव के समापन पर देर रात्रि बब खाटू श्याम का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा के भजनों की महिमा का गुणगान भी किया गया।

प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाइश कैम्प में आयोजित एक श्याम खाटू वाले श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉक्टर अजय सिंह, राजकिशोर  प्रदेशाध्यक्ष उत्तराखण्ड गौरक्षा दल ने सयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। ध्वजारोहण स्वामी मंगला नंद महाराज ने व खाटू श्याम जी की दिव्य ज्योति को सौरभ वधावन संचालक माता माया देवी जागरण मण्डल ने जलाकर किया। बाबा श्याम का जन्म दिवस  देर रात्रि लड्डू गोपाल के स्वरूप में सजे कान्हा ने व आकाश चैधरी ने मावे का केक काटकर मनाया।

बाबा के दरबार मे देहरादून से आई प्रसिद्ध भजन गायिका रेखा शर्मा जी अपने सुंदर भजनों से देर रात्रि तक समा बांध दिया। कार्यक्रम आयोजक विजयकान्त चैहान व स्वामी मंगला नंद महाराज ने माता माया देवी जागरण मण्डल संचालक सौरभ वधावन  के साथ आई आर्टिस्ट टीम सचिन आर्ट ग्रुप व अन्य कलाकारों के ग्रुप सहित समाजसेवी डॉक्टर विजय नरेश तनेजा, मयंक अरोरा, समाजसेवी राजकिशोर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौरक्षा दल, मेयर डॉक्टर अजय सिंह व अन्य समजसेवियों को पगड़ी पटका शॉल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम सयोजक विजयकान्त ने सभी भक्तो के साथ बाबा श्याम जी को पगड़ी शॉल पहनाकर आरती पूजन कर बाबा के चरणों मे अर्जी लगाकर प्रार्थना की। इस अवसर पर सभी ने बाबा के जन्म दिवस के मावे के केक व भंडारे के प्रशाद को ग्रहण कर गौसेवा गौरक्षा व गौहत्या मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया।

कार्यक्रम में सहयोगी अंकित टण्डन, विवेक प्रताप सिंह राय, प्रिन्स सचदेवा, सागर, गगन गुम्बर, गुलशन भण्डारी, वरुण राय, योग चुघ, तेजस्वनी, ममता, निशा जैन, आशा सब्बरवाल, प्रिन्स कुमार, शरद माहेश्वरी, दीपक मल्होत्रा, महेश गांधी, निमिष काठपाल, राजू नागपाल, संजय नागपाल व लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति का पगड़ी पटक माला पहनाकर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया  सभी भक्तों ने बाबा श्याम की आरती प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।


विडियों समाचार