पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा
- सहारनपुर में जिला अस्पताल में घायल बदमाश से पूछताछ करते एसपी देहात सागर जैन।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने हाइवे पर हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, छह जिंदा व दो खोखा कारतूस 12 बोर व दो मैगजीन तथा एक तमंचा, एक खोखा व चार कारतूस जिंदा 315 तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह थाना नागल पुलिस प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, उपनिरीक्षक विपिन मलिक व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीडक़ी से लाखनौर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रहे थे तभी एक स्विफ्ट कार लाखनौर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक द्वारा कार को न रोककर गांव कोटा की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड़ दिया।
इसी दौरान कार कुछ दूरी पर जाकर बाग के पासा बंद हो गई तभी कार से दो संदिग्ध बदमाश उतरकर बाग में भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तभी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसी दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों की पहचान शादाब उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवान जिला हरिद्वार उत्तराखंड व आमिर पुत्र जाकिर निवासी मौहल्ला तहसील कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने शादाब उर्फ सोनू पर उपरोक्त हाइवे डबल मर्डर के मामले में 25 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 6 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 2 मैगजीन, 1 तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर ली।
एसपी देहात ने श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे भाई मारूफ उर्फ जुगनू पुत्र इकबाल वप मेरे गांव के हुसनैन उर्फ छोटा पुत्र बाबू तथा गंगोह के शोएब की दोस्ती थी। मेरा भाई मारूफ व शोएब ट्रक चालक थे। हुसनैन की दोस्ती शोएब से दी। मेरे भाई मारूफ का शव 22 सितम्बर 2023 को गांव के तालाब से बरामद हुआ था। घटना वाले दिन मेरा भाई मारूफ, हुसनैन व शोएब तीनों एक साथ थे। मेरे भाई को इन दोनों ने ही तालाब में डुबोकर मारा था। तभी से हम हुसनै व शोएब को मारना था। इसी रंजिश के चलते हमने 9 नवम्बर को लाखनौर पुल के पास दोपहर के समय पिस्टल व तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर शोएब व हुसनैन की हत्या कर दी थी।