वक्फ बिल पास होने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर,नगर मे निकाला फलेग मार्च
नकुड 4 अप्रैल इंद्रेश। वक्फ बिल पास होने के बाद प्रशासन अलर्ट पर रहा । शांंित व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसडीएम के नेर्तत्व पुलिस अधिकारियो ने फलेग मार्च किया।
वक्फ बिल लोकसभा व राज्य सभा से पास होने व जूमे की नमाज के मददेनजर प्रशासन हाईअलर्ट पर रहा। सुबह सबेरे ही पुलिस अधिकारियो ने नगर मे पीएसी व पुलिस बल के साथ फलेग मार्च किया। हांलाकि जूमे की नमाज के कारण प्रशासन ने नगर मे ंकडी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पंरतु जूमे की नमाज शंातिपूर्ण ढंग से पढी गयी। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की संास ली। कइंी से भी कोई अप्रिय खबर नंही मिली है।