मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा के लिए है वक्फ संसोधन बिल: अग्रवाल

मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा के लिए है वक्फ संसोधन बिल: अग्रवाल
  • सहारनपुर में बयान जारी करते वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश अग्रवाल।

सहारनपुर। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर देशभर में क्रिया-प्रतिक्रिया का दौर जारी है। इसी संदर्भ में महानगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के धार्मिक एवं सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है। यह बिल वक्फ सम्पत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण के लिए एक मजबूत ढांचा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक मजबूत तंत्र प्रदान करता है। यह बिल सुनिश्चित करता है कि वक्फ सम्पत्तियों का दुरूपयोग न हो और वे मुस्लिम समुदाय के हितों के लिए उपयोग की जाए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि इस संशोधन बिल को लेकर उन्हें किसी भी तरह से परेशान एवं भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। यह संशोधन बिल केवल और केवल हर सूरत में मुस्लिम समुदाय के हित में है।


विडियों समाचार