मेरठ-मुजफ्फरनगर के बाद शामली में अधिवक्ता की हत्या, पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी, मचा कोहराम

मेरठ-मुजफ्फरनगर के बाद शामली में अधिवक्ता की हत्या, पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी, मचा कोहराम

मेरठ और मुजफ्फरनगर के बाद अब शामली जनपद में भी बुधवार रात बाइक सवार दो हमलावरों ने अधिवक्ता गुलजार (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बाइक चला रहे मुंशी सचिन के साथ भी मारपीट की गई। हमलावर शामली से ही इनके पीछे लगे थे और पहले भी फायर किया, जो मिस हो गया।

घटना बुधवार रात करीब सवा आठ बजे की है। गुलजार गांव सिक्का निवासी इस्लामुदीन के पुत्र थे और कैराना में प्रैक्टिस करते थे। घटना के वक्त वह कैराना से बाइक से मुंशी सचिन निवासी कैडी के साथ अपने गांव सिक्का लौट रहे थे। बाइक सचिन चला रहा था। अधिवक्ता गुलजार के भाई इस्तखार उर्फ मोनू और सचिन ने बताया कि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर शामली से कुछ आगे स्थित एक होटमिक्स प्लांट के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन पर फायर किया जो मिस हो गया। उन्होंने बाइक दौड़ा दी तो हमलावर भी अपनी स्पीड तेज कर पीछे लग गए। करीब आधा किमी आगे सूनसान जगह पर हमलावरों ने उनकी बाइक में लात मारकर बाइक गिरा दी और गुलजार के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी। हमलावरों ने सचिन के साथ भी मारपीट की। उनके फरार होने के बाद सचिन कुछ राहगीरों की मदद से गुलजार को पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


विडियों समाचार