20 दिन बाद ईरान से हुई वतन वापसी, बोले-भारत सरकार के शुक्रगुजार
धार्मिक स्थल पर जियारत करने थीतकी गांव से 23 मई को मौलाना सईद गए थे ईरान
भारतीय दूतावास ने बहुत ख्याल रखा। भारत सरकार और उनके मंत्री ने बड़ा सहारा दिया।
देवबंद। कोम में स्थित धार्मिक स्थल में जियारत के लिए ईरान गए थीतकी गांव के मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद वतन वापसी हुई है। इस्राइल और ईरान के बीच उनकी घर वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। 20 दिन मौलाना सईद घर पहुंचे तो परिवार ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
बता दें, कि 23 मई को थीतकी गांव निवासी मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद ईरान के कोम शहर में गए थे। यहां उनके धार्मिक स्थल हैं और वह जियारत के लिए जाते हैं। उनके वहां पहुंचे के बाद इस्राइल और ईरान के बीच तनाव पैदा हो गया। जिसके बाद से उनके परिवारों में बेचैनी पैदा हो गई थी। हालांकि फोन पर उनका कुशलक्षेम जानने के बाद कुछ बेफिक्री हुई थी। मंगलवार को मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद घर पहुंचे। जिनका परिवार के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। वहां के हालात पर रोशनी डालते हुए मौलाना सईद ने कहा कि जंग कही भी हो हालात गंभीर हो जाते हैं। लेकिन हमे वहां किसी भी तरह से भयभीत नहीं किया गया। बहुत सुकून से थे और सामान्य रुप से जिंदगी गुजार रहे थे। बताया कि हम अपने दूतावास के लगातार संपर्क में रहे। इसलिए बहुत ज्यादा खौफजदा करने वाला ऐसा कुछ नहीं था। 20 दिन ईरान में रहे। भारतीय दूतावास ने बहुत ख्याल रखा। भारत सरकार और उनके मंत्री ने बड़ा सहारा दिया। ईरान का एयरस्पेस खुलवा कर फ्लाइट की व्यवस्था की गई।भारत पहुंचने पर भी हमारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर और भारत सरकार ने हमारे लिए जो किया और सुरक्षित हमे घर तक पहुंचाया उसके लिए शुक्रिया अदा करने को शब्द नहीं है।
मौलाना सईद के रिश्तेदार सैय्यद मोहम्मद बाकिर ने कहा कि जहां जंग का माहौल होता है वहां कब कौन से हादसा पेश आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। मौलाना सईद को लेकर परिवार के लोग फिक्रमंद थे। लेकिन जब यह खबर मिली कि उनकी वतन वापसी हो रही है फ्लाइट की व्यवस्था हो गई तो बहुत सुकून मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय को निकालने के लिए जो कदम उठाए हैं, वो सराहनीय है। इसमें भारत सरकार का बहुत अच्छा किरदार रहा है। कहा कि आईंदा भी हमे उम्मीद है कि सरकार इस तरह की परिस्थितियों में भारतीयों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी।