चार सूत्रीय मांगों को लेकर हिन्दूवादी स्वाभिमान संघर्ष संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। पश्चिम बंगाल व देश के विभिन्न प्रदेशों में वक्फ संशोधन बिल के विरोध की आड़ लेकर हिन्दू नरसंहार व हिन्दू सम्पत्तियों की जिहादी इस्लामिक विचारधारा से रक्षा तथा हिन्दू पलायन रोके जाने के सम्बन्ध में समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर हिन्दूवादी स्वाभिमान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि विगत दिनों से पश्चिम बंगाल व देश के अलग-अलग राज्यों में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जो प्रदर्शन मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित किये गये हैं। उन्हीं संगठनों की भीड़ द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिन्दुओं की नृशंस हत्या की गयी तथा हिन्दू जनमानस की सम्पत्तियां नष्ट की गयी, इस सबके उपरान्त भी पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत उक्त सब प्रकरण को मूकदर्शक बन देख रही है। पश्चिम बंगाल में हिन्दू पूर्ण रूप से असुरक्षित है। .
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार हिन्दू समाज की सुरक्षा करने में अक्षम है, इसीलिए इस जिहादी कट्टरपंथी विचारधारा की सरकार को तुरन्त निष्कासित कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 75 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है, वहां हिन्दू देवी देवताओं के चित्र बनाने वाले कारीगरों को निशाना बनाकर के मारा जा रहा है। हिन्दू जन मानस रामनवमी व हनुमान जयंती नहीं मना पा रहे है। इसीलिए मुर्शिदाबाद तथा आसपास के जिलो में हिन्दू समाज को इन आतंकियों से सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये तथा उक्त घटना में दोषियों का तत्काल एन्काउण्टर किया जाये। ज्ञापन देने वालों में विकास त्यागी, बसन्त, दिव्यांश, कपिल, अनिल, बालिस्टर आदि शामिल रहे।