सामूहिक विवाह योजना में कराई 25 जोड़ों की शादी

सामूहिक विवाह योजना में कराई 25 जोड़ों की शादी
  • सहारनपुर में बेहट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते अतिथिगण।

सहारनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया है। कस्बा बेहट स्थित जनता इंटर कालेज के स. वल्लभभाई पटेल सभागार में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नगर पंचायत के अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू व अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि 13 जोड़ों के विवाह हिंदू रीति-रिवाज से फेरे कराए। जबकि 12 जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सामूहिक रूप से निकाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ अंतिम पाएदान के दबे-कुचले लोगों को बिना किसी भेदभाव के सीधा मिल रहा है। सपा विधायक उमर अली खान ने कहा कि बेटी बाप की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है तथा उनकी दुआएं नवविवाहित जोड़ों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से नवविवाहिता जोड़ों के वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहने की दुआ की।

एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि गरीब आदमी के लिए बेटी का विवाह करना बहुत बड़ी बात होती थी लेकिन अब सरकार ने बेटियों की शिक्षा व विवाह की जिम्मेदारी ले ली है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने के बाद कन्या के खाते में 35 हजार रूपए व अन्य सामान सरकार द्वारा दिया जाता है। इससे गरीब परिवारों के लिए शादी करना आसान हो गया है। इस दौरान भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ बाॅबी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, सभासद मा. जमील अहमद, अब्दुल मालिक मिर्जा, आरिफ मंसूर, बंटी शर्मा, मुर्तजा राही, शान कुरैशी, मियां पीरू, हाजी आफताफ पीरजादा, राजकुमार बिरला, सत्यप्रकाश रोहिला, प्रधान लिपिक, बाबू ओमप्रकाश, इरशाद अब्बासी, सतनाम सिंह, हिदायत अली, मुन्ना खान, राकेश बिरला, मुकेश, अहमद, अनूप त्यागी, अक्षय, सचिन आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार