पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक परवेज कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुराना चिलकाना अड्डा स्थित गोली कोठी के पास से एक नशा तस्कर शोएब पुत्र इंतजार निवासी मौहल्ला काजीमल सुलतानपुर थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका गांव हरियाणा राज्य की सीमा पर है तथा अपनी जरूरत व शौक पूरा करने के लिए चंडीगढ़ से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता है तथा अपने आसपास व आने-जाने वाले लोगों को मुनाफे पर शराब भेजता है।