मेरठ में गोलियां बरसाकर युवक की हत्या, दो भाइयों पर आरोप, तलाश में ताबड़तोड़ दबिश
मेरठ में एचएच-58 स्थित वेदव्यासपुरी में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। सूचना पर एसओ टीपीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप दो भाइयों पर लगाया है।
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार (25) पुत्र सूरजमल वेदव्यासपुरी स्थित नीलकंठ कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। शनिवार शाम सात बजे प्रदीप शोभापुर में परिवार के लोगों से मिलकर आ रहा था। नीलकंठ में घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रदीप कुमार को घेर लिया और गोलियां बरसा दी। इससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात पर लोगों का गुस्सा फूट गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली।
वहीं लोगों ने शव हाईवे पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पीड़ित परिवार के लोगों ने शोभापुर निवासी संदीप और उसके चचेरे भाई विपिन पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |