योगी बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, गन्ना भुगतान पर किसानो को थमाया लालीपॉप
गंगोह-नकुड [24 सिटी न्यूज़]: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में गंगोह में आयोजित लाभार्थी मेला में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने मां शाकंभरी का गुणगान करते हुए सहारनपुर जनपद के वुड कार्विंग उद्योग को बढ़ावा देने और विश्वविद्यालय की स्थापना सहित कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एजेंडा क्राइम और करप्शन के नाम पर जीरो टोलरेंस के आधार पर कार्य कर रहा है। इसमें किसी भी स्तर पर कमजोरी नहीं रहेगी। उन्होंने किसान, नौजवान और महिला सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त तीन तलाक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से तीन तलाक के कारण मुस्लिम महिलाएं पीड़ित रहती थीं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत प्रदान की। वहीं कश्मीर से 370 अनुच्छेद हटाए जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार की खूब तारीफ की।
उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि पात्रों नौजवानों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए उन्हें योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार अथवा मनमानी की जाती है तो ऐसे अफसरों को प्रदेश में रहने का सिर्फ जेल ही स्थान रहेगा।
यहां जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां सरकार द्वारा एयरपोर्ट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सरकार बिना भेदभाव के प्रत्येक योजना का क्रियान्वयन कर रही है। विकास में किसी की जाति नहीं देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के चार करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंच रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया है। मुस्लिम महिलाओं के सम्मान में मोदी जी ने तीन तलाक को समाप्त कर एक बड़ा काम किया है।
उन्होंने कहा कि कैराना में नई पीएसी की नई वाहिनी का गठन किया जाएगा ताकि कैराना जैसा दंगा दोबारा न होने पाए। ढाई वर्ष के दौरान कोई दंगा प्रदेश में नहीं हुआ। सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं।
मंडलायुक्त संजय कुमार, डीएम आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |