कुछ ही देर में कुवैत से कोच्चि पहुंच रहे 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर, आगजनी में 49 की गई थी जान

कुछ ही देर में कुवैत से कोच्चि पहुंच रहे 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर, आगजनी में 49 की गई थी जान

कुवैत के मंगफ इलाके में गुरुवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में 49 लोगों की जलकर मौत हो गई, इनमें 45 भारतीय मजदूर हैं। हादसे में 49 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर स्वदेश लाए जा रहे हैं। कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स का विशेष विमान 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर केरल के कोच्चि शहर के लिए रवाना हो गया है। इस विमान में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद हैं।

गुरुवार को हादसे के कुछ घंटों बाद ही भारतीय विदेश राज्य मंत्री कुवैत पहुंच गए थे। उन्होंने शवों को जल्द ही भारत लाने के लिए कुवैत अधिकारियों से तालमेल बढ़ाया था। घटना के बाद भारतीय विदेश राज्यमंत्री ने पीड़ित घायलों से मुलाकात की थी। साथ ही वह हादसे वाली जगह भी गए थे। उन्होंने पीड़ित और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद किए जाने का एलान किया था।


विडियों समाचार