स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर किया ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक

स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर किया ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में बेहट में रासेयो शिविर को सम्बोधित करता वक्ता।

बेहट। जनता इंटर कालेज बेहट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।

ग्राम पंचायत दयालपुर में आयोजित जनता इंटर कालेज की रासेयो इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्य ललित कुमार धीमान व ग्राम प्रधान अनिल सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। ग्राम प्रधान अनिल सैनी ने कहा कि सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से साथ रहकर कार्य करने तथा सामाजिक कार्यों के प्रति सजगता पैदा करें ताकि भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बन सकें।

प्रधानाचार्य ललित धीमान ने स्वयंसेवियों का आह्वान किया कि सात दिन तक चलने वाले शिविर में अनुशासित रहकर अपने कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, सरकारी योजनाओं, मतदाता जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी ग्रामीणों को देने का काम करें। कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार गौतम ने स्वयंसेवियों से प्रतिदिन किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को पूरे मनोयोग से करने की आवश्यकता पर बल दिया।

तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान ओमचंद सैनी, भरत लाल, आदित्य धीमान, रमेश चंद, रंजीत विश्वकर्मा, राजीव रोहिला, जयपाल सैनी, सत्यपाल, राज्जो देवी, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे