बकाया बिलो की एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अघ्याना मे शिविर लगाकर तीन लाख वसूले

बकाया बिलो की एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अघ्याना मे शिविर लगाकर तीन लाख वसूले
  • फोटो केंप में ग्रामीणो को जानकारी देते विद्युत अधिकारी

नकुड 28 नवबंर इंद्रेश। प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिजली बिलो की वसूली के लिये चलायी गयी एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग ने बकाया बिलों के तीन लाख रूपये की वसूली की।
उपखंड अधिकारी नवनीतसिंह यादव ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बकाया बिजली बिलो की वसूली के लिये प्रदेश सरकार ने एक मुश्त योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत बकाया बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओ को सरचार्ज मे छूट दी जा रही हैं । योजना के अंतर्गत अघ्याना मे लगाये गये केंप में 13 उपभोक्ताओ से तीन लाख रूपये की वसूली की गयी।

बताया कि जिन उपभोक्ताओ का बिजली का बिल बकाया है वे इस योजना के अतंर्गत लाभ ले सकते हैं । टीमे मे अवर अभियंता अतुल पाल, टीजी 2 अरूण कुमार, टीजी 2 राजेंद्र कुमार, विद्युत सखी कुसुम त्यागी, मीटर रीडर नीरज कुमार ,व लाईनमैन जोनी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे