पुण्यतिथि पर किया महात्मा ज्योतिराव फुले का भावपूर्ण स्मरण

सहारनपुर। सैनी कल्याण समिति की बैठक में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की 133वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया तथा महात्मा ज्योतिराव फुले के आदर्शों व शिक्षाओं को अंगीकार करने का संकल्प लिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सैनी कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले ने सारी उम्र शूद्रों, अतिशूद्रों व वंचित समाज के लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य किया। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले ने 1848 में बालिकाओं के लिए पहला स्कूल खोला था और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले पहली महिला शिक्षिका बनी। इसी कड़ी में उन्होंने सत्यसाधक समाज की स्थापना की तथा अनेक पुस्तकें लिखी। इन्हीं की बदौलत 1888 में एक रैली के दौरान उन्हें महात्मा की उपाधि मिली थी। कार्यक्रम में मांगेराम सैनी, दीपक कुमार, शशिकुमार, सतेंद्र पालीवाल, संदीप सैनी, कुलदीप सैनी, वीरेंद्र सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे