वारंटी समेत दो आरोपियों को भेजा जेल
- सहारनपुर में बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर।
बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कादरपुर रोड कस्बा बेहट से एक शराब तस्कर आबाद पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना बेहट को दबोचकर उसके कब्जे से 20 फ्रूटी देशी शराब बरामद कर ली।
इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक विपिन मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी आरोपी के गांव बिटावदा मकान पर छापा मारकर प्रवेश कुमार पुत्र पूरण सिंह निवासी गांव बिटावदा थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |