श्रीरघुनाथ जी मंदिर में धूमधाम के साथ तुलसी विवाह संपन्न , श्रद्धालुओ विवाह मे झूमकर नाचे
नकुड 3 नवबंर इंद्रेश। नगर के मोहल्ला महादेव मे स्थित श्री रघुनाथ स्वामी जी मंदिर में तुलसी जी व भगवान शालिग्राम जी का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ।
रघुनाथजी स्वामी जी मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित समारोह में प0गौरव दिक्षित व मनीष भार्गव ने तुलसी जी का विवाह संपन्न कराया। उन्हे लाल चुनरी व सुहाग का सामान अर्पित किया गया। सोहलसिंगार किया गया। शालिग्राम भगवान को चौकी पर स्थापित कर फूलमालाओ से उनका श्रंगार किया गया। इसके बाद शांलिग्राम जी को रथ पर सवार को नगर के मुख्य बाजारो से उनकी बारात निकाली गयी।
बारात मे नगर वासियों ने भजनो पर झूमकर भगवान के विवाह की खुशी मनायी। बारात वापस मंिदर जी आयी तो तुलसी जी व शालिग्राम जी के फेरो की रस्म पूरी की गयी। इस मौके पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वहिंदु परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष रविंद्र लांबा, विहिप के जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री आकाश चौधरी, विभाग संयोजिका अंजु त्यागी, दुर्गा वाहिनि की सहसंयोजक सुधा शर्मा, सुधीर मिततल, अरिवंिद कुमार , सुशील कश्यप, राजकुमार खोखल, मनोज शर्मा, नवीन शर्मा, नरेश गोयल, अनिल कुमार, ऋषिपालशर्मा, भजनलाल , रूकमणि, सीमा, उमेश्ज्ञ गुडडी, कमलेश , विधि , नीलम, बबली, आदि उपस्थित रहे।
